इस बुलेटिन में आज बात होगी कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार द्वारा जारी किए गए एक और आर्थिक पैकेज की. कोरोना का टीका लगवाने वालों के सामने आती मुश्किलों की. जानेंगे ट्विटर ने भारत के नक्शे में क्या की गड़बड़ी. बात करेंगे ओवैसी को 125 सीटें देने की बात क्यों कर रहे हैं राजभर, पंचायत चुनावों में विपक्ष क्यों लगा रहा है बीजेपी पर आरोप. और बुलेटिन के आखिर में बात टी—20 विश्वकप की